आईपीएल : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस


खेल 09 May 2024
post

आईपीएल : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस

हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद के जीत दर्ज करते ही आईपीएल 2024 में एक टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को भी प्वाइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने अभी तक मौजूदा सीजन में 12 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ चार मैचों में जीत हासिल की है। वहीं 8 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई के 8 अंक हैं और वह 9वें नंबर पर है। टीम का नेट रन रेट माइनस 0.212 है। मुंबई इंडियंस के दो मैच बचे हुए हैं, जो उसे कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने हैं। अगर मुंबई की टीम इन मैचों को जीत भी लेती है, तो भी उसके  12 अंक ही होंगे।

आईपीएल : प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियंस

You might also like!




Advertisment