राजगढ़ः हाइवे पर घायल बुजुर्ग को एसपी ने दिया सीपीआर, अस्पताल में मौत


शहर 11 December 2024
post

राजगढ़ः हाइवे पर घायल बुजुर्ग को एसपी ने दिया सीपीआर, अस्पताल में मौत

राजगढ़, 11 दिसम्बर । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर करनवास थाना क्षेत्र में अज्ञात कार ने 70 वर्षीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति को एसपी आदित्य मिश्रा ने सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती शाम हाइवे स्थित करनवास के समीप तेज रफ्तार कार ने मोपेड सवार रतनलाल (70) पुत्र हजारीलाल विश्वकर्मा को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, साथ ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हाइवे पर तड़पते हुए बुजुर्ग व्यक्ति को देखकर एसपी आदित्य मिश्रा ने अपने वाहन को रुकवाया और व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर दिया साथ ही मानवता का परिचय देते हुए एसपी ने मुंह से सांस देकर काका उठो की आवाज भी लगाई, इस दौरान कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे। तमाम प्रयास के बाद बुर्जुग नही उठा तो एम्बुलेंस की मदद से पचोर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

You might also like!




Advertisment