दुर्ग, । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देशों के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के अंतर्गत संचालित लीगल एंड डिफेंस कौंसिल कार्यालय हेतु डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस कौंसिल के एक पद और असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस कौंसिल के 03 पदों के लिए संविदा भर्ती आमंत्रित किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन 24 दिसम्बर 2024 तक शाम 5 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग में रखे ड्रॉप बॉक्स के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। संविदा पद पर नियुक्त कर्मचारी की सेवाएं नियुक्ति दिनांक से एक वर्ष की अवधि के लिए ही होगी। नियुक्त किए गए कौंसिल की उपस्थिति/कार्यप्रणाली संतोषप्रद व्यवहारिक एवं व्यवस्थित हाने तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नालसा के निर्देशानुसार कार्यकाल आगे बढ़ाया जा सकता है। कार्य संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी/कौंसिल की नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाईट www.durg.gov.in अथवा जिला न्यायालय दुर्ग/कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नोटिस बोर्ड में किया जा सकता है। आवेदन का प्रारूप जिला न्यायालय दुर्ग की अधिकारिक वेबसाईट में उपलब्ध है।