सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के लिए बीएसपी अधिकारियों की बैठक


छत्तीसगढ़ 14 February 2025
post

सुगम एवं सुरक्षित परिवहन के लिए बीएसपी अधिकारियों की बैठक

भिलाई । भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकाय राकेश कुमार, सीजीएम एमआरडी सुशील कुमार एवं जीएम इंचार्ज सेफ्टी एंड इंजीनियरिंग संजय कुमार अग्रवाल के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में परिवहन में आ रही सुरक्षा संबंधी समस्याओं को दूर करने एवं सुचारू रूप से संचालन करने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार.विमर्श किया गया।

इसमें वाहनों में जीपीएस सिस्टम में सुधार करना, बोरिया गेट में पार्किंग की व्यवस्था को ठीक करना, सेफ्टी दिशा निर्देश और पार्किंग के बोर्ड लगाना, गाडिय़ों की चालान प्रक्रिया को शुन्य में लाना, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारना और प्लांट के अंदर पार्किंग की व्यवस्था बनाना, ड्राइवर की सेफ्टी के लिए सेमिनार आयोजित करना, लोडिंग पॉइंट में बिजली, पानी की पर्याप्त व्यवस्था करना आदि मुद्दों पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने अपना सुझाव दिया। इस बैठक में एसोसिएशन की ओर से संरक्षक सुधीर सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष मुन्ना सिंह, सचिव बलजिंदर सिंह, दिलीप खटवानी, शाहनवाज कुरैशी, कोषाध्यक्ष जोगा राव, सुनील यादव, वाजिद अंसारी, प्रेम सिंह, विनय अग्रवाल, संतोष सिंह, रोशन लाल वर्मा आदि उपस्थित थे।

You might also like!




Advertisment