मप्र की 15 सदस्यीय आइस स्केटिंग टीम खेलो इंडिया विंटर गेम्स–2026 में करेगी सहभागिता


शहर 20 January 2026
post

मप्र की 15 सदस्यीय आइस स्केटिंग टीम खेलो इंडिया विंटर गेम्स–2026 में करेगी सहभागिता

भोपाल, 20 जनवरी । लद्दाख में आज मंगलवार से खेलो इंडिया विंटर गेम्स–2026 का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 26 जनवरी तक तक चलने वाले इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल महोत्सव में मध्य प्रदेश की 15 सदस्यीय आइस स्केटिंग टीम भी सहभागिता करेगी।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि चयनित खिलाड़ी स्पीड स्केटिंग की शॉर्ट ट्रैक एवं लॉन्ग ट्रैक स्पर्धाओं में सहभागिता करेंगे। टीम में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से चयनित 15 खिलाड़ी शामिल हैं। आइस स्केटिंग स्पर्धाओं में उतरने वाले ये खिलाड़ी न केवल अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश की खेल चेतना, अनुशासन और युवा सामर्थ्य का प्रतिनिधित्व भी करेंगे।

प्रदेश की प्रतिभाओं को मिला राष्ट्रीय मंच

खेलो इंडिया विंटर गेम्स के माध्यम से देशभर की उभरती खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर प्राप्त होता है। मध्य प्रदेश से चयनित खिलाड़ियों ने सतत अभ्यास, अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया है। इस टीम में सतना, नर्मदापुरम, ग्वालियर, भोपाल सहित अन्य जिलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं।

पुरुष वर्ग में सचिन गुप्ता, सुजल साहू, हर्ष कसौंधन, सूर्यांश सिंह, नॉयल सी. चेरियन, कार्तिक जगताप, हर्ष खत्री, दक्ष पटेल एवं प्रयत्न शर्मा अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, महिला वर्ग में आध्या सोलंकी, दीपिका राय, रिया चौबे, जलधि तिवारी, उद्रेका सिंह एवं अवंतिका सिंह प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन खिलाड़ियों का चयन उनके अनुशासन, निरंतर अभ्यास एवं राज्य स्तरीय प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

You might also like!




Advertisment